नशे की लत पूरी करने के लिए चुराई थी बुलेट, बेचने से पहले ही पुलिस ने दबोचा
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी की एक घटना का महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ही उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली डालनवाला क्षेत्र निवासी गौरव चौहान ने 19 जनवरी को पुलिस को तहरीर दी थी कि वह अपनी बुलेट स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर ऋषिकेश गए थे, लौटने पर वाहन गायब मिला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पूर्व में वाहन चोरी में संलिप्त रहे अपराधियों का सत्यापन किया। लगातार प्रयासों के बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की काली बुलेट और एक सफेद स्कूटी के साथ कॉन्वेंट रोड पर मौजूद हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मजार के पास स्थित गली से दोनों अभियुक्तों को चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल के साथ घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।