🏠 सीनियर सिटीजनों के द्वार पहुंची पुलिस, जानी कुशलक्षेम
👴👵 अकेले रह रहे बुजुर्गों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा एक सराहनीय एवं मानवीय पहल करते हुए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से सीधे उनके घर जाकर मुलाकात की गई। पुलिस टीमों ने बुजुर्गों की कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
📞 पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर किए साझा
भेंट के दौरान बुजुर्गों को किसी भी आपात स्थिति अथवा आवश्यकता के समय त्वरित सहायता के लिए चीता पुलिस व संबंधित थाना प्रभारी एवं उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए, ताकि वे स्वयं को सुरक्षित और आश्वस्त महसूस कर सकें।
💻 साइबर अपराधों को लेकर किया गया जागरूक
पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजनों को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों जैसे—फर्जी कॉल, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी धोखाधड़ी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
🙏 बुजुर्गों ने की दून पुलिस की सराहना
दून पुलिस की इस पहल से अभिभूत होकर सभी बुजुर्गों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। कई बुजुर्गों ने पुलिसकर्मियों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें अपना आशीर्वाद भी दिया।
🤝 समाज और पुलिस के बीच मजबूत होता विश्वास
दून पुलिस की यह पहल न केवल बुजुर्गों को सुरक्षा का एहसास कराती है, बल्कि समाज और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग को भी और मजबूत करती है।