अशासकीय विद्यालयों के डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को राहत ढाई वर्ष में पूर्ण प्रधानाचार्य बनने की दिशा में बड़ी पहल

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के सतत प्रयासों से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत डाउन ग्रेड प्रधानाचार्यों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है। अब राजकीय विद्यालयों की तर्ज पर पाँच वर्ष के स्थान पर ढाई वर्ष में पूर्ण प्रधानाचार्य का स्केल दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इस संबंध में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवं प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी, डाउन ग्रेड प्रधानाचार्य एसोसिएशन के संरक्षक महावीर प्रसाद भट्ट द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को मांग पत्र सौंपा गया था। मांग को कई विधायकों एवं मंत्रियों का भी समर्थन प्राप्त हुआ।

मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए शासन स्तर से शिक्षा निदेशालय और निदेशालय द्वारा जनपदों से आवश्यक सूचनाएं मांगी गई हैं। इससे वर्षों से लंबित अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की मांग पूरी होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

इस उपलब्धि पर संघ के पदाधिकारियों एवं जिला इकाइयों ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। आभार जताने वालों में प्रांतीय व मंडलीय पदाधिकारियों सहित देहरादून, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, मंत्री एवं सदस्य शामिल रहे।

संघ पदाधिकारियों ने इसे अशासकीय शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे शिक्षा जगत में समानता और मनोबल दोनों बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *