⚽ देहरादून फुटबॉल एकेडमी का 15वां शीतकालीन शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
26 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चला प्रशिक्षण, 55 बालक–बालिकाओं ने लिया हिस्सा
— हेड कोच डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। देहरादून फुटबॉल एकेडमी (डीएफए) द्वारा आयोजित 15वां विंटर (शीतकालीन) फुटबॉल कैंप का सफल समापन 15 जनवरी 2026 को किया गया। यह शिविर 26 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक डीएफए के देहरादून स्थित गूलर घाटी रोड, भागीरथी इंक्लेव के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया गया।
शिविर में 4 वर्ष से 21 वर्ष आयु वर्ग के 55 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों ने प्रतिदिन सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक दो घंटे उच्च स्तरीय फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त किया।
🏆 27 वर्षों की साधना, राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पहचान
डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, रेफरी व अंतरराष्ट्रीय कोच डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एकेडमी पिछले 15 वर्षों से नियमित रूप से विंटर व समर कैंप आयोजित कर रही है, जबकि वर्ष 1998 से लगातार 27 वर्षों से उत्तराखंड के खिलाड़ियों, कोचों और रेफरियों को प्रशिक्षण दे रही है।
उन्होंने बताया कि डीएफए से प्रशिक्षित अनेक खिलाड़ी, कोच और रेफरी आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएफए को अब तक 85 से अधिक राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।
🎯 प्रशिक्षण के साथ जीवन मूल्यों पर भी जोर
डॉ. रावत ने बताया कि 15वें विंटर कैंप में खिलाड़ियों को केवल फुटबॉल कौशल ही नहीं, बल्कि अनुशासन, फिटनेस, एकता, सकारात्मक सोच और जीवन मूल्यों की भी शिक्षा दी गई।
प्रशिक्षण में शामिल प्रमुख बिंदु रहे—
स्किल डेवलपमेंट, हेड वर्क, चेस्ट वर्क, फुट वर्क
इनसाइड व आउटसाइड द फुट तकनीक
आई कॉन्टैक्ट, कम्युनिकेशन व पोजीशन प्ले
गोलकीपर, स्टॉपर, मिडफील्डर व फॉरवर्ड की भूमिका
फीफा लॉ ऑफ द गेम्स
सही डाइट, नशे व फास्ट फूड से दूरी
मोबाइल के सीमित उपयोग, माता–पिता का सम्मान और अच्छा इंसान बनना
🌱 फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश
डॉ. रावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना, तनावमुक्त रहना और सकारात्मक बने रहना बेहद जरूरी है। हार से घबराने के बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए। नशा, गलत संगत और तेज रफ्तार जैसे गलत रास्तों से दूर रहकर निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी है।
🥇 समापन समारोह में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
21 दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा के अधिकारी एवं पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी श्री विनेश राणा, ऋषिकेश के समाजसेवी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी गोपाल रावत, विमल सिंह रावत, खड़क बहादुर थापा तथा हिमालयन एफसी के ऑनर श्री अरविंद भंडारी ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए।
🏅 बेस्ट प्लेयर अवार्ड
अंडर–12 : आरोग्य
अंडर–15 : अभिज्ञान बडोनी
अंडर–17 : अमर फर्शेवान
अंडर–20 : मोहम्मद अयान
👟 प्रशिक्षक टीम का योगदान
शिविर के दौरान डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के साथ
असिस्टेंट कोच आशीष नेगी, तेनजीन, विमल सिंह रावत, मनीष शर्मा एवं खड़क बहादुर ने खिलाड़ियों, कोचों और रेफरियों को प्रशिक्षण व खेल नियमों की जानकारी दी तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
🇮🇳 मुंबई ट्रायल के लिए चयनित चार खिलाड़ी
डॉ. रावत ने बताया कि डीएफए के चार खिलाड़ियों का चयन ‘इंडिया खेलो फुटबॉल’ के फाइनल राउंड के लिए हुआ है।
अंडर–17 : अमन फर्शेवान, प्रियांशु रावत, प्रियांशु जोशी
अंडर–25 : तरुण
ये खिलाड़ी 20 जनवरी को देहरादून से मुंबई रवाना होंगे, जहां 23 जनवरी को कोपरेज स्टेडियम में चयन ट्रायल होगा् होंगे। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी भविष्य में इंडियन सुपर लीग, इंडियन लीग या विदेशी प्रोफेशनल क्लबों में चयनित होकर उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे।
चारों खिलाड़ियों को डीएफए की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।