सरकार आपके द्वार: सुदूरवर्ती न्याय पंचायत नराया में प्रशासनिक शिविर, 514 ग्रामीणों को मिला सीधा लाभ

एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह ने सुनीं 29 जनसमस्याएं, मौके पर त्वरित समाधान

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून : (15 जनवरी 2026)

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के संकल्प को साकार करते हुए प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कालसी की सुदूरवर्ती न्याय पंचायत नराया में गुरुवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। खेल मैदान नराया में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता सिंह ने की।

शिविर के माध्यम से कुल 514 ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहे।

जनहित में बड़ी पहल: 29 शिकायतें दर्ज, त्वरित निस्तारण के निर्देश

शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 29 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें—

राजस्व विभाग – 12

ग्राम्य विकास – 5

पेयजल – 4

लोक निर्माण व ऊर्जा – 2-2

शिक्षा, समाज कल्याण, सिंचाई व डेयरी – 1-1

एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सरल और समयबद्ध तरीके से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने सभी विभागों को शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लाभ भी, समाधान भी: 266 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयों का वितरण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा—

113 एलोपैथिक

153 आयुर्वेदिक

कुल 266 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर औषधियां वितरित की गईं।

पेंशन, प्रमाण पत्र और योजनाओं का सीधा लाभ

समाज कल्याण विभाग: 14 में से 13 पेंशन प्रकरण मौके पर स्वीकृत

पंचायती राज विभाग: 11 जन्म, मृत्यु व परिवार रजिस्टर संशोधन

राजस्व विभाग: 7 आय, जाति एवं हिस्सा प्रमाण पत्र जारी

जिला पूर्ति विभाग: 10 राशन कार्ड KYC व नई यूनिट दर्ज

कृषि विभाग: 50 किसानों को बीज व कृषि यंत्र

उद्यान विभाग: 33 किसानों को योजनाओं का लाभ

बाल विकास विभाग: 21 किशोरी किट एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण

विभिन्न विभागों से 514 लाभार्थी हुए लाभान्वित

पर्यटन, उद्योग, बैंकिंग, सेवायोजन, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा भी मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं।

प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

शिविर में एसडीएम डॉ. हर्षिता सिंह, तहसीलदार प्रदीप नेगी, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, सहायक विकास अधिकारी धरमपाल सिंह तेजवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *