जनदर्शन बना भरोसे का मंच, समाधान से सुधार तक, डीएम सविन बंसल की संवेदनशील पहल

कैंसर उपचार, विवाह, शिक्षा और भरण–पोषण तक मिली राहत

लापरवाही पर सख्ती, 18 माह से लंबित दाखिल-खारिज पर पटवारी को चेतावनी

मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा संचालित जनदर्शन कार्यक्रम जनमानस के लिए भरोसेमंद मंच बनता जा रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित जनदर्शन में 130 से अधिक शिकायतें एवं प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें देहरादून के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी फरियादी शामिल हुए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशीलता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए।

82 वर्षीय बुजुर्ग महिला को न्याय, भरण-पोषण अधिनियम में वाद दर्ज

सहारनपुर रोड निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोष ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्होंने संपत्ति पुत्र के नाम गिफ्ट डीड कर दी थी। पुत्र की मृत्यु के उपरांत बहू द्वारा देखभाल नहीं की जा रही है।

जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए भरण-पोषण अधिनियम के अंतर्गत वाद दर्ज कराने के निर्देश दिए।

नंदा-सुनंदा से बेटियों की शिक्षा को नई उड़ान

ओगल भट्टा निवासी एकल माता मोनिका की दो बेटियों की शिक्षा को प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के अंतर्गत पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए गए।

झंडा मोहल्ला निवासी विधवा रेणु देवी की पुत्री अनुष्का की शिक्षा नंदा-सुनंदा से तथा पुत्र अर्णीत की फीस माफी हेतु विद्यालय प्रबंधन से समन्वय के निर्देश दिए गए।

कैंसर पीड़िता उमा रानी को राइफल क्लब फंड से सहायता

ग्राम चमेली, नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल) निवासी उमा रानी ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में उनका कैंसर उपचार चल रहा है। जिलाधिकारी ने राइफल क्लब फंड से आर्थिक सहायता हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी शस्त्र को दिए।

बेटी के विवाह हेतु सुनीता देवी को सरकारी सहायता

गांधीग्राम निवासी सुनीता देवी ने पति की लंबी बीमारी एवं बेटी के प्रस्तावित विवाह के लिए सहायता की मांग की। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को शासन की योजनाओं से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

18 माह से लंबित दाखिल-खारिज पर सख्ती

मालदेवता निवासी गौरव पंवार ने 18 माह से लंबित दाखिल-खारिज का मामला उठाया। जांच में प्रकरण पटवारी स्तर पर लंबित पाया गया।

जिलाधिकारी ने एक दिन में आख्या तलब की और चेतावनी दी कि अनुपालन न होने पर पटवारी के निलंबन की पत्रावली प्रस्तुत की जाए।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन जनहित के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।

इस अवसर पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, एसडीएम सदर हरिगिरि, एसडीएम न्याय कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार, सीईओ विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *