आईएसबीटी क्षेत्र में रेंट-ए-बाइक संचालकों पर परिवहन विभाग की कार्रवाई
देहरादून, 11 जनवरी 2026।
सड़क सुरक्षा एवं नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सचल दल देहरादून द्वारा आईएसबीटी क्षेत्र के आसपास संचालित रेंट-ए-बाइक प्रतिष्ठानों की जांच की गई।
जांच के दौरान रेंट ए राइड (Rent a Ride) बाइक रेंटल, तिलक बाजार रोड, सुभाष नगर में निरीक्षण किया गया, जहां आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रक्रियाओं में कमियां पाई गईं। अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया। साथ ही संचालक/मालिक को सभी कमियां पूर्ण करने हेतु नोटिस जारी किया जाएगा।
इसके पश्चात ड्रैगन बाइक रेंटल (Dragon Bike Rental), आईएसबीटी के निकट स्थित प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। जांच में उक्त प्रतिष्ठान का लाइसेंस वैध पाया गया तथा आवश्यक रजिस्टर भी पूर्ण एवं सुव्यवस्थित पाए गए। हालांकि, लाइसेंसधारी को निर्देशित किया गया कि सभी संचालित वाहनों को लाइसेंस की शर्तों के अंतर्गत विधिवत शामिल किया जाए।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस प्रकार की जांच लगातार जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले रेंट-ए-बाइक संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन की सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।