मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव पहल “यंग लीडर्स डायलॉग” की सराहना करते हुए इसे युवाओं को नेतृत्व, नवाचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने वाला सशक्त मंच बताया।
मुख्यमंत्री ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में 09 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि लाखों विद्यार्थियों में से इस प्रतिष्ठित संवाद कार्यक्रम के लिए चयनित होना गर्व का विषय है। यह केवल एक कार्यक्रम में भागीदारी नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास निर्माण और राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव प्राप्त करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिभागी युवाओं के साथ उनके शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि इस पहल के माध्यम से युवाओं को देशभर के प्रतिभाशाली साथियों से संवाद और सीखने का अवसर मिलेगा, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में यंग लीडर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और यही युवा आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और नेतृत्व क्षमता के साथ देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत उस दौर में खड़ा है, जहां सपनों को केवल देखा नहीं जाता, बल्कि संकल्प के साथ साकार किया जाता है। अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल सहित हर क्षेत्र में भारतीयों ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। इसका प्रतिफल यह है कि आज देश का तिरंगा देश-विदेश में गौरव के साथ लहरा रहा है।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, निदेशक खेल आशीष चौहान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।