बीसीसीआई के निर्देश पर कार्रवाई, जरूरत पड़ने पर रिप्लेसमेंट की अनुमति
नई दिल्ली। शाहरुख खान के स्वामित्व वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर लिया गया है।
हालिया घटनाओं के चलते लिया गया फैसला
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस संबंध में कहा कि “हाल में हुई घटनाओं के कारण यह निर्णय आवश्यक हो गया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी तो केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी।
केकेआर ने जारी किया बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करते हुए मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज किया गया है।”
9.20 करोड़ में खरीदे गए थे रहमान
गौरतलब है कि केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह पहला मौका था जब रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
शाहरुख खान को भी झेलनी पड़ी थी आलोचना
मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान को भी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। मौजूदा हालात के बीच अब फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के निर्देशों के अनुरूप कदम उठाया है।