बलूनी क्रिकेट अकादमी में एआर फिल्म्स की पहल, फिल्म–संगीत जगत की महिला कलाकारों ने मैदान पर दिखाया दम
देहरादून। बलूनी क्रिकेट अकादमी में शुक्रवार को एआर फिल्म्स के तत्वावधान में उत्तराखंड के फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी महिला कलाकारों का मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। मुकाबले में पीआर फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए घुघुती चैलेंजर्स को 10 विकेट से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए घुघुती चैलेंजर्स ने आठ ओवर में बिना विकेट गंवाए 109 रन बनाए। टीम की ओर से अभिनेत्री भावना चुफाल ने 27 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान रेखा बधाणी ने 27 गेंदों में 5 चौकों की सहायता से 37 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीआर फाइटर्स की शुरुआत दमदार रही। कप्तान दीपिका नेगी ने 30 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए, जबकि पिंकी राणा ने 31 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोकते हुए टीम को 7.5 ओवर में जीत दिला दी। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए पिंकी राणा को ‘वूमेन ऑफ द मैच’ चुना गया।
एआर फिल्म्स के अब्बू रावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य फिल्म और संगीत जगत से जुड़े नए और पुराने कलाकारों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर लोकगायिका मीना राणा, संगीतकार संजय कुमोला, फिल्म निर्देशक अनुज जोशी, अभिनेता संजय सिलोड़ी सहित मुकेश शर्मा, रजनीकांत सेमवाल, विनीत उनियाल, रोहित चौहान, रंजना जोशी, निशांत उप्रेती, प्रशांत गगोडिया, राजेश मालगुड़ी, सनी दयाल, तृप्ता कुकरेती और शुभम आर्या मौजूद रहे।