वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, विद्यालय को मिलेगा सीधा लाभ
कृषि व सुरक्षा के लिए 10 लाख के ‘गरुड़ ड्रोन’ का भी उद्घाटन
देहरादून। विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज (राइका) सेमंडीधार को जल्द ही सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक बिक्रम सिंह नेगी ने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (DMF) के अंतर्गत स्वीकृत 3.49 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 0.350 किलोमीटर मोटर मार्ग का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक नेगी ने कहा कि राइका सेमंडीधार धुंगमंदार पट्टी का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है। विद्यालय को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, जिसे प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया गया। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीणों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान सेमा गांव के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद नौटियाल द्वारा गांव के लिए उपलब्ध कराए गए 10 लाख रुपये की लागत के गरुड़ एयरोस्पेस एग्रीकल्चर ड्रोन का भी उद्घाटन किया गया। यह ड्रोन कृषि, बागवानी में सिंचाई के साथ-साथ जंगली जानवरों से सुरक्षा में सहायक होगा।
विधायक नेगी ने इस नई तकनीकी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ड्रोन के उपयोग से किसान सिंचाई के साथ-साथ जंगली जानवरों के आतंक से भी राहत पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रात के समय ड्रोन उड़ाने पर इससे आवाज और प्रकाश दोनों उत्पन्न होते हैं, जिससे जंगली जानवर डरकर दूर भाग सकते हैं। साथ ही वन विभाग भी गुलदार व भालू के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए इस ड्रोन को किराये पर उपयोग कर सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत, खांड के पूर्व प्रधान सिद्धिराम कुकरेती, पूर्णानंद रतूड़ी, जाखणीधार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुमार, भगवत प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रधान भगवती प्रसाद नौटियाल, हर्षमणी नौटियाल, सावित्री चौहान, विजय रावत, प्रेमदत्त थपलियाल, मोहन लाल ममगाईं, कुसुम रमौला, आशा देवी, गल्थी लाल, मनीषा भट्ट, बचन सिंह, दीपक रावत, अंकुर नौटियाल, सुधीर उनियाल, खुशी राम नौटियाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।