उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आमंत्रित किए आवेदन
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ के कुल 57 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 30 दिसम्बर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी को नाम और जन्मतिथि के सत्यापन हेतु हाईस्कूल प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड की दोनों तरफ की स्कैन प्रति अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी।
इसके अतिरिक्त ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से संबंधित श्रेणी/उपश्रेणी प्रमाण-पत्र तथा जिन पदों के लिए अनुभव आवश्यक है, उनके लिए अनुभव प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों से समय सीमा का पालन करते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज सही प्रारूप में अपलोड करने की अपील की है।