देहरादून : उत्तरकाशी में पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा के दौरान भ्रामक वीडियो सोशल पर वायरल करने के मामले में कुछ लोगों पर नकलरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस अधिनियम के तहत यह पहला मुकदमा भी है। बड़कोट के अरुण कुमार उसके साथियो व कुछ न्यूज़ पोर्टल संचालकों पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है।
आरोप है कि इन लोगों ने परीक्षा केन्द्र बनाए गए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लदाड़ी उत्तरकाशी में प्रश्न पत्र संबंधी भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया है।
उत्तरकाशी कोतवाली निरीक्षक दिनेश कुमार के मुताबिक, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक/प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलटेक्निक लदाड़ी, उत्तरकाशी की तहरीर पर परीक्षार्थी अरुण, उसके साथियों व कुछ न्यूज पोर्टल के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों का निवारण व रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।