18 दिवसीय तकनीकी उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन अध्ययन भ्रमण के साथ
देहरादून। रायपुर विकासखंड के थानो मालकोट ग्राम पंचायत में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) द्वारा आयोजित एवं IDBI बैंक द्वारा वित्तपोषित 18 दिवसीय तकनीकी आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायी अध्ययन भ्रमण के साथ हुआ।
कार्यक्रम में 27 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। समापन दिवस पर प्रशिक्षार्थियों को हरीपुर नवादा स्थित ‘माँ अंबे बेकरी’ में ले जाकर मोटे अनाज से बने बेकरी उत्पादों की उत्पादन प्रक्रिया से परिचित कराया गया। इस exposure visit का उद्देश्य महिलाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उन्हें मोटे अनाज आधारित बेकरी व उद्यमों की स्थापना के लिए प्रेरित करना था।
EDII की ट्रेनर एवं मोटीवेटर अनीता त्रिवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम आठ दिनों में उद्यमिता विकास, व्यवसाय प्रबंधन, विपणन व वित्तीय प्रबंधन पर जानकारी दी गई, जबकि शेष दस दिनों में मोटे अनाज से बिस्किट, नमकीन और अन्य मूल्यवर्धित उत्पादों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम उपरांत महिलाओं को समूहों में संगठित कर उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने हेतु मशीनें व आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, मोटे अनाज आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगी।