देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में युवती की हत्या के सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि नशे को लेकर हुए विवाद में मृतका के सगे भाई ने ही उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में भाई का किरायेदार भी शामिल रहा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया है।
कट्टे में बंद मिला शव
22 सितम्बर की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पितांबरपुर मजार के पास टी-स्टेट के जंगल में एक कट्टे के अंदर युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 22 वर्षीय विशाखा पुत्री बुधराम निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में की। मृतका के परिजन ने थाना बसंत विहार में तहरीर दी, जिस पर धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज हुआ।
सीसीटीवी से मिला सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने थाना बसंत विहार व एसओजी की टीमें गठित कीं। जांच में सामने आया कि 21-22 सितम्बर की रात मृतका के घर से दो लोग मोटरसाइकिल पर सफेद कट्टे में कुछ ले जाते दिखे। फुटेज से उनकी पहचान मृतका के भाई विशाल और किरायेदार लोकेन्द्र उर्फ राजा निवासी बिजनौर (वर्तमान में स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई।
गिरफ्तारी और कबूलनामाः
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 21 सितम्बर की रात नशे की हालत में विशाल ने अपनी बहन विशाखा के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में दोनों ने शव को कट्टे में डालकर मोटरसाइकिल से जंगल में फेंक दिया।
मुख्य आरोपी फरार : पुलिस ने राजा को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी विशाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।