सीएम धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल का ग्राउंड जीरो पर मोर्चा, आज ही शुरू होगा मसूरी रोड पर बैली ब्रिज से आवागमन
मोनाल एक्सप्रेस, देहरादून : देहरादून-मसूरी रोड पर अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल ने मसूरी का संपर्क तोड़ दिया, मगर जिलाधिकारी सविन बंसल के त्वरित निर्णय और सीएम के निर्देशों पर युद्धस्तर पर बैली ब्रिज का निर्माण जारी है। आज देर रात तक छोटे वाहनों के आवागमन के लिए पुल खोलने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया है।
अतिवृष्टि के चलते मसूरी रोड पर कोठालगेट के समीप पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थिति की गंभीरता देखते हुए डीएम सविन बंसल ने कल रात से ही एसडीएम मसूरी और लोनिवि अधिकारियों को 24×7 मौके पर तैनात कर दिया। डीएम और सीडीओ अभिनव शाह ने निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और पुल को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।
इधर, आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत, छमरौली, सिल्ला और क्यारा में जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट कर 150 राशन किट पहुंचाई, ताकि लगभग 60 परिवारों को राहत मिल सके। एक किट में दाल, चावल, आटा, नमक, चीनी आदि आवश्यक सामग्री शामिल है।
वहीं, डालनवाला एमडीडी कॉलोनी में बारिश से आए मलबे ने घरों और सड़कों को प्रभावित किया। जिलाधिकारी ने तत्काल एमडीडीए और नगर निगम को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए। श्रमिकों और जेसीबी की मदद से मलवा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।