गिरफ्तारी से बचने के लिए रिश्तेदार के घर में खुद को मारी गोली
हरियाणा के जिंद का रहने वाला था आरोपी, पुलिस पर फायरिंग के बाद से था फरार
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह
देहरादून। हरियाणा से धोखाधड़ी और अन्य मामलों में वांछित चल रहा अभियुक्त सुनील कपूर (निवासी मौ. बाजरान, आसरीगेट, जिंद-हरियाणा) रविवार देर रात पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए आत्मघाती कदम उठा बैठा। आरोपी ने देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने रिश्तेदार के घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी।
पुलिस पर गोली चलाने के बाद से था फरार
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 13 सितम्बर को हरिद्वार बस स्टैंड के पास आरोपी सुनील कपूर ने गिरफ्तारी के दौरान हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक सुरेंद्र पर गोली चला दी थी। गोली लगने से उपनिरीक्षक के पेट और हाथ में गंभीर चोटें आई थीं। उनका फिलहाल एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। इसी घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
संयुक्त कार्रवाई में हुई घेराबंदी
वारदात के बाद से ही हरिद्वार और जिंद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि वह देहरादून में छिपा हुआ है। इस पर देहरादून पुलिस, हरिद्वार पुलिस और जिंद पुलिस की संयुक्त टीम ने लक्ष्मण चौक स्थित संभावित ठिकाने पर दबिश दी। टीम ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा, मगर उसने आत्महत्या कर ली।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वैधानिक कार्रवाई जारी
घटना के बाद संबंधित पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रकरण की सभी कानूनी कार्यवाहियां की जा रही हैं।