आईएसबीटी के पास एक शोरूम में पलटा प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक, पुलिस और फायर टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
देहरादून। दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई और फायर यूनिट की सूझबूझ से मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। आईएसबीटी से आगे मोब्बेवाला स्थित फोर्ड शोरूम के पार्किंग एरिया में प्लाई बोर्ड से भरा ट्रक अचानक पलट गया। हादसे में ट्रक का केबिन एरिया दबने से दो व्यक्ति अंदर फंस गए।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। आधुनिक उपकरणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों की पहचान फारूक पुत्र शब्बीर और अरशद पुत्र फारूक उमर, निवासी दौलतपुर पदैड, चिलकाना, सहारनपुर के रूप में हुई। दोनों को तत्काल 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस–फायर टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी क्विक एक्शन ने घायलों की जान बचाई।