देहरादून। इन दिनों बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत बनकर बरस रही है। खासकर पहाड़ में जगह जगह भूधसाव से जनजीवन प्रभावित है।
उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के घुघती ढुंगा-मैंडखाल मोटर मार्ग पर कुछ जगह भूधसाव हुआ है। जिससे मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। एक दर्जन से अधिक गांव का कड़ीसौड़ तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। आपको बतादें कि इस मोटर मार्ग से गाजना, नौली, नकोट, बगोड़ी, खमोली, धमाड़ी, मौली, पगारी गांव, मैंडखाल बाजार मुख्य रूप से जुड़े हैं। इसके अलावा मैंडखाल-बंगियाल मार्ग मलबा आने से बंद बताया जा रहा है। इससे भी डंडी, बांडा, बंगियाल आदि गांव जुड़े हैं। https://www.facebook.com/share/r/1B8mv2Snsp/