slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
दीपक बिजल्वाण समेत कई जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल - मोनाल एक्सप्रेस

दीपक बिजल्वाण समेत कई जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल

देहरादून 8 अगस्त। भाजपा ने शुक्रवार को उत्तरकाशी के 9 चमोली के 2 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल कर अध्यक्ष पद चुनाव में निर्णायक बढ़त हासिल की है। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने पंचायत अध्यक्षों के साथ सभी 89 ब्लॉकों में कमल खिलाने और 70 फीसदी से अधिक प्रधान और बीडीसी सदस्य जीतने का दावा किया है।

प्रदेश कार्यालय में हुए इस पार्टी ज्वाइनिंग कार्यक्रम के बाद भाजपा ने उत्तरकाशी और चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट की मौजूदगी में उत्तरकाशी से निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान निर्वाचित सदस्य श्री दीपक बिजलवाण समेत 9 पंचायत सदस्य और चमोली से नवनिर्वाचित सदस्य श्री दौलत बिष्ट समेत 2 सदस्यों ने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान सभी नए सदस्यों को पार्टी का पका पहनकर औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। अपने संबोधन में श्री भट्ट ने पार्टी ज्वाइन करने वाले सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा निर्दलीय निर्वाचित सदस्यों ये संग्रहण पार्टी की एकतरफा जीत का संकेत कर रहा है। जनता का और निर्वाचित सदस्यों का उत्साह बताता है कि उत्तरकाशी और चमोली सीट को भाजपा निर्विरोध जीत सकती है। उन्होंने कहा पार्टी ने कल 89 में से 63 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और शीघ्र अन्य भी कर दी जाएगी। इन चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 70 फ़ीसदी से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर जीत हासिल की है। ऐसे में हमें विश्वास है कि सभी ब्लॉक प्रमुख सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, यदि कहीं जरूरत पड़ी तो पार्टी के समर्थक ही प्रमुख बनेगा। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर भाजपा कार्यकर्ता ही बैठने वाला है। और इस सब दावे के पीछे कारण स्पष्ट है कि जनता ने विकास हेतु ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार के लिए वोट दिया है। प्रधान पद पर 70 से 80 फ़ीसदी जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत हमारे दावों की तस्दीक करती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिलों में भी इस तरह के सदस्यता कार्यक्रम होंगे और शत प्रतिशत जीत की तरफ भाजपा बढ़ेगी।

आज पार्टी की सदस्यता लेने वाले दीपक बिजलवाण ने कहा, विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होकर हम सबको बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है। में और मेरे सभी साथी निर्वाचित पंचायत सदस्य मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार की रीति नीति और भाजपा के सिद्धांतों और कार्यशाला से प्रभावित होकर हम यहां आए हैं। उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए प्रेरणादायक बने प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट का विशेष आभार व्यक्त किया। वहीं विश्वास दिलाया कि आगे जैसी भी भूमिका या दायित्व पार्टी देगी उसे पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा, वर्तमान में उत्तरकाशी जिला दैवीय आपदा को झेल रहा है। जिसको लेकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार और संगठन के सहयोग से मैं हर संभव प्रयास करूंगा। वही विश्वास दिलाया कि आने वाले 2027 में उत्तरकाशी की तीनों की तीनों विधानसभा सीटें भाजपा की होगी।

जिसके लिए में पीएम मोदी के मिशन सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के मूल मंत्र को आगे बढ़ाऊंगा।

इस अवसर पर चमोली से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री दौलत बिष्ट ने प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी संगठन का उनके ऊपर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी कार्य या जिम्मेदारी पार्टी हमे सौंपेगी उसे पूरा करने में कोई कोर कसर हम नहीं छोड़ेंगे। अभी हम सब का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है, जिसके लिए हम पीएम मोदी और सीएम धामी की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं।

इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले जिला पंचायत सदस्यों में उत्तरकाशी से श्री दीपक बिजलवाण के साथ श्रीमती रेखा जुड़ियाल, श्री शिवराज सिंह बिष्ट, श्रीमती सरोजिनी कंडियाल, श्री दीपेंद्र कोहली, श्रीमती सरिता देवी, शोभा बोरियाल, श्री बुद्धि सिंह राणा, श्रीमती प्रियंका थपलियाल एवं चमोली से श्री दौलत बिष्ट के साथ श्री विक्रम कठेत शामिल रहे।

आज के इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समन्वयक श्री ज्योति प्रसाद गैरोला प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान, विधायक श्री भोपाल टम्टा, श्री अनिल नौटियाल, चमोली प्रभारी श्री विजय कपरवाण, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र नेगी, चमोली जिलाध्यक्ष श्री गजेंद्र बर्थवाल भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *