देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 56 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, यह वह अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक(पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा और संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा-2021 के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग किया। इसमें राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा देने वाले 44 और संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 2021 देने वाले 12 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। आयोग के मुताबिक, पुलिस ने जांच के दौरान इन अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए संदिग्ध पाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इनके नाम आयोग को भेजे हैं। देखें अभ्यर्थियों की सूची-