थाना सिडकुल पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या में इस्तेमाल हथियार व मोबाइल बरामद
हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में।
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में थाना सिडकुल क्षेत्र के डालूवाला मजबता में 18 जुलाई को मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल के रूप में हुई। मामले में जांच के दौरान खुलासा हुआ कि नीटू की हत्या उसके बड़े भाई की पत्नी ने अपने प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर कराई थी। पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार, वाहन और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।
✦ हत्या के पीछे प्रेम संबंध और ज़मीन पर कब्जे की साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला सोनिया का अपने गांव के युवक छोटा से दो साल पहले प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। महिला का पति पहले ही गांव की जमीन बेचकर उसे लेकर हैदराबाद जा चुका था। लेकिन महिला की नजर अपने देवर नीटू के हिस्से की जमीन पर थी। इसी लालच में महिला ने अपने प्रेमी छोटा को नीटू की हत्या करने के लिए उकसाया और 5 लाख रुपये की सुपारी तय की। छोटा ने अपने साथी अकबर को इस काम में शामिल कर लिया।
✦ हत्या की रात का पूरा घटनाक्रम
17 जुलाई की रात महिला के कहने पर छोटा ने अपने गांव के जावेद के फोन से नीटू को कॉल कर ठेकेदार से पैसे दिलवाने के बहाने बुलाया। नीटू रात को छोटा की दुकान पर पहुंचा। वहां से उसे डालूवाला मजबता ले जाने के लिए विक्की मोपेड पर निकले। नीटू को बीच में बैठाया गया, आगे छोटा और पीछे अकबर सवार था। सुनसान जगह पहुंचते ही अकबर ने पहले नीटू के सिर पर चापड़ से वार किया। जब नीटू ज़मीन पर गिरा और तड़पने लगा, तो छोटा ने भी चापड़ से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
✦ गिरफ्तार आरोपी व बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी:
छोटा पुत्र शाहिद निवासी हजारा ग्रांट, थाना सिडकुल, उम्र 25 वर्ष
अकबर पुत्र निन्ना निवासी हजारा ग्रांट, थाना सिडकुल, उम्र 40 वर्ष
महिला आरोपी (नीटू की भाभी), उम्र 32 वर्ष
बरामद सामग्री:
मोटरसाइकिल स्प्लेंडर
मोपेड (विक्की)
हत्या में प्रयुक्त चापड़
मृतक नीटू का मोबाइल फोन व सिम
✦ पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में की गई। टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी छोटा व अकबर को हजारा ग्रांट के जंगलों से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी
उप निरीक्षक महिपाल सैनी
हेड कांस्टेबल मुजफ्फर बेग
कांस्टेबल मनीष
हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट की तैयारी कर रही है।