देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना बसंत विहार पुलिस ने वाहन चोरी की चार अलग-अलग घटनाओं का खुलासा कर दिया है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर वाहन चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो चोरी के वाहन तथा अन्य चोरी किए गए वाहनों के कलपुर्जे और पार्ट्स बरामद किए हैं। साथ ही चोरी के वाहनों को काटकर उनके कलपुर्जे बेचने वाले गिरोह के नेटवर्क का भी भंडाफोड़ किया गया है।

थाना बसंत विहार में पंजीकृत वाहन चोरी की घटनाएं:
बेअंत सिंह – मोटरसाइकिल (प्लैटिना)

चतर सिंह रावत – स्कूटी (यूके 07 बीक्यू 3437)

हरीश जेठी – मोटरसाइकिल (पल्सर, यूके 07 एएच 2660)

रोहित बजाज – स्कूटी (यूके 07 बीवाई 77821)

इन प्रकरणों में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई:
दिनांक 19 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि हरबंसवाला टी स्टेट के खंडहर में कुछ लोग चोरी के वाहनों और उनके कलपुर्जों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:
आस मोहम्मद – हिस्ट्रीशीटर, थाना विकासनगर (पूर्व में एनडीपीएस मामलों में जेल जा चुका)

मो. मुनव्वर – बाइक रिपेयरिंग व पार्ट्स की दुकान चलाता है

तालिब – मूल निवासी मुजफ्फरनगर, यूपी

रईस – मूल निवासी सहारनपुर, यूपी

सलमान – निवासी कांवली रोड, देहरादून

बरामदगी:
एक्टिवा स्कूटी (यूके 07 बीक्यू 3427)

बजाज डिस्कवर बाइक (यूके 07 एएक्स 5538)

अन्य वाहनों के कटे हुए कलपुर्जे

₹10,000/- नगद (कबाड़ी से बरामद)

पूछताछ में हुआ खुलासा:
मुख्य आरोपी आस मोहम्मद ने बताया कि वह अपने साथी मुनव्वर के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। मुनव्वर की दुकान पर चोरी किए गए वाहनों के पार्ट्स को ग्राहकों की गाड़ियों में लगाया जाता था। वहीं गिरोह के अन्य तीन सदस्य कबाड़ी का काम करते हैं, जो चोरी के पार्ट्स को खरीदते थे।

अभियुक्त आस मोहम्मद का आपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या 379/2020 – धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट

मुकदमा संख्या 319/2021 – धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट

मुकदमा संख्या 419/2021 – धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

गिरफ्तारियों में लगी पुलिस टीम:
उप निरीक्षक विनय प्रसाद भट्ट

हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह

कांस्टेबल हेमंती नंदन बहुगुणा

कांस्टेबल नीरज

कांस्टेबल अनुज

कांस्टेबल शार्दुल विक्रम

कांस्टेबल आशीष शर्मा (एसओजी – तकनीकी सहायता)

देहरादून पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी से एक बड़ा गैंग पकड़ में आया है, जिससे शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में सफलता मिली है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *