देहरादून। मानसून के सीजन में इन दिनों हर तरफ बारिश हो रही है। जिससे नदी, गाड़ गदेरे सभी उफान पर हैं। गुरुवार को देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए युवकों की थार गाड़ी नदी पार करते हुए बीच में फंस गई। इसके बाद उन्होंने जेसीबी मंगवाई और गिर जेसीबी ने कार बाहर निकाली।
गनीमत रही कि वक्त रहते युवक कार से निकल गए थे। बताया जा रहा है कि युवकों को ने जबरदस्ती कार नदी पार करने की कोशिश की थी। तभी नदी का वेग बढ़ गया।