देहरादून। मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी ने शादी के 45 दिन बाद अपने प्रेमी और सगे फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। हत्या नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास 24 जून की रात को हुई थी। शूटरों ने बाइक सवार प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी गई थी। पुलिस ने करीब एक हफ्ते में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रियांशु की पत्नी गूंजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।