Slot Deposit 1000 slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot
देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में वर्षा जल निकासी का हुआ स्थायी समाधान - मोनाल एक्सप्रेस

देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में वर्षा जल निकासी का हुआ स्थायी समाधान

जिलाधिकारी सविन बंसल

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल।

ने स्मार्ट सिटी स्ट्रांम वॉटर ड्रेन व्यवस्था करवाई

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में देहरादून आईएसबीटी के सेंट जूड चौक एरिया में बनी स्मार्ट सिटी स्ट्रांम वॉटर ड्रेन की वजह से इस बार भारी बारिश के बावजूद भी पूरे एरिया में जल भराव नहीं हो रहा है। वर्षों से यहां पर हल्की बरसात में ही बहुत अधिक पानी भर जाता था। यहां से गुजरने वाले हर राहगीरों के लिए यहां पर जलभराव नासूर बना रहता था। मानसून में मुसीबत बने आईएसबीटी ड्रेनेज का अब स्थायी समाधान होने पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जताई है।

देहरादून आईएसबीटी की इस साल बारिश के दौरान की फोटो।
देहरादून आईएसबीटी की पिछले साल बारिश के दौरान की फोटो।

जिलाधिकारी ने इस समस्या के समाधान के लिए रेग्युलर मानिटरिंग और टाप प्रायोरिटी के साथ ड्रेनेज कार्यो को बरसात से पहले पूरा कराया। यहां पर सभी नालियां साफ कराते हुए नालियों में बड़े ह्यूम पाइप डालवाए गए ताकि बारिश में पानी न भरे। निर्माण कार्यो के दौरान नालियों से बहुत ही ज्यादा गंदगी, टनो के टन कूड़ा निकला था। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को बतौर सुपरवीजन के लिए मौके पर तैनात रखा था।

मानसून सीजन में शहर के एंट्री द्वार आईएसबीटी चौक में जलभराव के कारण प्रत्येक बरसात में एक बहुत बड़ी समस्या बनी रहती थी, जो कई बार दुर्घटनाओं का भी कारण भी बनता है। आईएसबीटी में जलभराव की समस्या दूर होने से आम जनता एवं यात्रियों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा।

राजधानी देहरादून में सुगम सुविधा मुहैया कराने में जिलाधिकारी सविन बंसर हर स्तर के कार्यो को धरातल पर उतार रहे है और मुख्यमंत्री के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम कर रहे है। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट में योजना के निर्माण के साथ ही ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम का रखरखाव का प्राविधान भी किया है। आईएसबीटी में जल भराव की समस्या दूर होने से आम जनता एवं नागरिकों को कब परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। डीएम के निर्देश पर आईएसबीटी में ड्रेनेज सिस्टम के सभी 15 चैंबर, ढक्कन, रोड ब्लैकटाप, विद्युत लाइन भूमिगत, ड्रेनेज-सीवरेज लाइन की पूरी सफाई की गई है। जिलाधिकारी ने येनकेन स्रोत से रिकॉर्ड टाइम में आईएसबीटी ड्रेनेज सिस्टम को पूरा कराया है। डीएम की बेहतर प्लानिंग और स्मार्ट सिटी बजट से इसकी व्यवस्था से आखिरकार जलभराव समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। जिससे आम जनमानस ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *