

सर्जरी करने वाली टीम में अस्थि रोग विभाग के सर्जन डॉ. मोहित धींगरा के अलावा सीटीवीएस विभाग के हेड सर्जन डॉ. अंशुमान दरबारी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. मधुबरी वाथुल्या शामिल रहीं, जबकि एनेस्थेसिया के डॉ. प्रवीण तलवार, रेडियोलॉजी के डॉ. उदित चौहान, डॉ. अविनाश प्रकाश, डॉ. विशाल रेड्डी, डॉ. राहुल, डॉ. धवल और डॉ. प्रशांत आदि शामिल रहे।