देहरादून। रायवाला क्षेत्र में जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षतविक्षत शव मिला है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रायवाला रेलवे स्टेशन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर अपना सिर रखकर जान दे दी है। लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन को रोक पाना संभव नहीं था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली रायवाला प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि घटना करीब 9:45 की है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस कारण हरिद्वार से देहरादून जा रही वंदे भारत ट्रेन करीब 25 मिनट लेट रही। जिसे रायवाला जंक्शन पर रोकना पड़ा।