पौड़ी: जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर तहसील यमकेश्वर के ग्राम पंचायत कोठार के अंतर्गत कुनाउ गांव में उपजिलाधिकारी स्मृता परमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आम जनमानस द्वज्ञरा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत, पेंशन, आधार कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण परिवार रजिस्ट्रर संशोधन सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया।
उपजिलाधिकारी स्मृता परमार की अध्यक्षता में यमकेश्वर तहसील के कुनाउ गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, पंचायतीराज, समाज कल्याण ग्राम्य विकास विभाग, सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों ने प्रतिभाग किया। आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 04 के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गये। कृषि विभाग द्वारा दवाइयों का वितरण करने के साथ ही 05 लोगों से किसान सम्मान निधि के फॉर्म भरवाये गये। राजस्व विभाग ने 04 आय प्रमाण पत्र तथा 03 स्थायी प्रमाण पत्र, सीएससी गंगा भोगपुर ने 04 परिवार रजिस्टर नकल, 02 आयुष्मान कार्ड, ई डिस्ट्रिक्ट यमकेश्वर ने 37 परिवार रजिस्टर तथा 01 संशोधन, खाद्य विभाग द्वारा 25 राशन कार्ड में 35 यूनिट दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पंचायतीराज विभाग द्वारा 05 जन्म प्रमाण पत्र व 01 मृत्यु प्रमाण पत्र, समाज कल्याण ने 03 वृद्धावस्था फॉर्म, 01 किसान पेंशन फॉर्म, 01 विधवा पेंशन, व 02 दिव्यांग पेंशन फार्म वितरित कर सेवाओं का लाभ दिया। शिविर में आधार कार्ड हेतु 42 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए जबकि 01 व्यक्ति द्वारा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन पर इस तरह के शिविर अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये जायेगें। शिविर में समस्याओं का त्वरित निस्तारण होने व विभिन्न योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलने से ग्रामीण उत्साहित नजर आए।
आयोजित शिविर में खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, तहसीलदार मनजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।