हरिद्वार: हरिद्वार में मुलदासपुर माजरा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। फैक्ट्री के अंदर अन्य कर्मचारियों के भी फंसे होने की आशंका है। पुलिस फोर्स और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में लगे हैं।