देहरादून: देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, डालनवाला निवासी नरेंद्र बंसल को घर में काम करने के लिए एक नौकर की जरूरत थी तो उन्होंने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाल दिया। विज्ञापन देखकर एक जालसाज ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह उनके घर में काम करना चाहता है। इस पर नरेंद्र बंसल ने हामी भर दी और 10 हजार रूपये उसका मासिक वेतन तय कर दिया। 04 जनवरी की रात को नौकर उनके घर आ गया। 05 जनवरी को काम करने के बाद 06 जनवरी को वह घर से नकदी और ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। आरोपी मोहित मूल रूप से चमोली का बताया जा रहा है। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उसकी तलाश की जा रही है।