देहरादून: उत्तर प्रदेश का एक तस्कर गांजा बेचने देहरादून आया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। थाना सेलाकुई पुलिस ने उससे 01 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी की पहचान सुल्तान अहमद निवासी पीठवाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम बसेडा खुर्द थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
है। पूछताछ में सुल्तान ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश में मलिन बसती मे रहता है। बस्ती के लोग गांजा लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में तस्करी करते हैं।