देहरादून: देहरादून में नकाबपोश और हेलमेट पहनकर आए बदमाशों ने दिनदहाड़े डेयरी संचालक के कमरे में घुसकर लूट की है। उन्होंने मारपीट कर डेयरी संचालक के गले से सोने की चेन झीनी। मोबाइल लूटना चाहते थे लेकिन वो मिला नहीं। रकम भी नहीं मिली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। घटना मोहिनी रोड की है।
दरअसल, मूलरूप से खुर्रमपुर, जिला सहारपुर, उत्तर प्रदेश निवासी सौरभ कुमार देहरादून में बलवीर रोड पर गौरी शंकर मंदिर के सामने ग्रामीण किसान डेयरी चलाते हैं। उन्होंने अपने और कर्मचारियों के रहने के लिए बैंक कॉलोनी मोहिनी रोड पर किराये पर कमरा लिया हुआ है। दोपहर में वह कमरे में सो रहे थे। इस दौरान मुख्य गेट की कुंडी लगी थी और कमरा अंदर से बंद नहीं था। मुख्य गेट की कुंडी खोलकर हेलमेट और नकाब पहने दो युवक अंदर घुसे।
उन्होंने अंदर आते ही सौरभ से पूछा कि उनके मकान मालिक कहां हैं। इस पर उसने कहा कि मकान मालिक बाहर गए हैं। सौरभ को लगा कि मकान मालिक के परिचित हो सकते हैं। दोनों ने हेलमेट नहीं उतारा था। इसके बाद दोनों ने सौरभ की गले से डेढ तोला की सोने की चेन लूटी। मोबाइल लौटने का प्रयास किया, लेकिन सौरभ ने चालाकी दिखाकर बिस्तर के अंदर मोबाइल गायब कर दिया। इसके बाद कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर दोनों फरार हो गए।
आरोपी बाइक लेकर भागे हैं। सौरभ ने डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी है। इस मामले में सीओ डालनवाला कोतवाली अनुज कुमार ने बताया कि बाइक का नंबर ट्रेस हो गया है। बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।