झाड़-फूंक के चलते हुई मुलाकात, पहले शराब पी फिर की महिला की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

देहरादून। ऋषिकेश में विकासनगर की आशा देवी की हत्या करने वाले दस हजार के इनामी आरोपी संजय गुसाईं निवासी कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश को पुलिस ने दून-ऋषिकेश मार्ग पर जंगलात बैरियर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उससे बिना नंबर प्लेट की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर हत्या, लूट और नकबजनी आदि धाराओं में राज्य के विभिन्न थानों में 27 मुकदमे दर्ज हैं।

 एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने बताया कि 25 दिसंबर को आशा देवी निवासी विकासनगर की ऋषिकेश कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। 19 जनवरी को महिला का शव आईडीपीएल के पास झाड़ी में मिला ।पोस्टमार्टम में आशा के सिर पर चोट के निशान की बात सामने आई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की महिला आरोपी के साथ स्कूटी पर जाती दिखी थी। इसी आधार पर आरोपी की धरपकड़ को पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी थी। शनिवार देर रात दून-ऋषिकेश मार्ग स्थित जंगलात बैरियर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार शख्स को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने बाइक रानीपोखरी की तरफ दौड़ा दी और काली माता मंदिर के पास जंगल में भागने का प्रयास किया। पीछा कर रही पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई। पैर पर गोली लगने से आरोपी घायल हो गया और पकड़ा गया।

 पहले शराब पी और फिर हुआ झगड़ा :           पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि आशा देवी झाड़-फूंक करने वाले की तलाश कर रही थी। 22 दिसंबर को कुम्हारावाड़ा में उसकी मुलाकात आशा से हुई। इसके बाद दोनों झाड़-फूंक करने वाले की तलाश में डोईवाला गए। यहां झाड़-फूंक करने वाला नहीं मिला तो दोनों वापस ऋषिकेश लौट आए। संजय ने महिला को अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर दिया था, जिस पर उसी दिन शाम को आशा ने फोन किया। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को दोबारा झाड़-फूंक करने वाले के पास चलने को कहा। इसके बाद संजय आशा को लेकर रायवाला गया। इसके बाद शराब लेकर संजय आशा के साथ आईडीपीएल क्षेत्र में पहुंचा यहां दोनों ने शराब पी। तभी किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया। आवेश में आकर संजय ने आशा की हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *