देहरादून। 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता अंडर 17 जूनियर बॉक्सिंग बालक एवं बालिका प्रतियोगिता दिनांक 09.12.2024 से 15.12.2024 तक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमे स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर चंपावत के अनुज महर 60kg स्वर्ण पदक व हर्षित थापा ने 75kg कांस्य पदक प्राप्त किया।