देहरादून। विद्युत संविदा एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के विशेष ऊर्जा भत्ता, रात्रि पाली भत्ता में बढ़ोतरी व दीपावली पर्व पर ₹5000 बोनस के आदेश निर्गत करने पर पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा सचिव ऊर्जा महोदय को ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, समान वेतन, मेडिकल सुविधा, VDA के आदेश बहाल करने संबंधी मांगपत्र भी प्रेषित किया गया और सचिव ऊर्जा महोदय से अनुरोध किया गया कि संविदा कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु उनकी अध्यक्षता में तीनों निगमों के प्रबंध निदेशको के साथ में ऊर्जा क्षेत्र में कार्य संविदा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन किया जाए। इस पर सचिव ऊर्जा महोदय द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही एकता मंच के सदस्यों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया जाएगा तथा संविदा कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं का सकारात्मक निदान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि, मंजू तिवारी, अनिल भट्ट, प्रमोद बिष्ट एवं सुभाष डोभाल उपस्थित रहे।