दून में 22 दिसंबर को होगा डोभाल परिवार समिति का सम्मेलन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी किया जाएगा आमंत्रित

 देहरादून। 22 दिसम्बर को श्री सुरकंडासुरी देवी मंदिर परिसर देहराखास देहरादून में डोभाल परिवार समिति का बड़ा सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य एवं राज्य से बाहर रह रहे डोभाल परिवार के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसको लेकर रविवार को डोभाल वंशजो की बैठक सुरकंडासुरी देवी मंदिर परिसर देहराखास देहरादून में आयोजित की हुई। बैठक की अध्यक्षता विजयानंद डोभाल ने की।       इस दौरान डोभाल सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता भगवती प्रसाद डोभाल ने कहा की वर्तमान में डोभाल वंश के लोग देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। देश की आजादी से लेकर राज्य निर्माण आंदोलन में डोभालों की अहम भूमिका रही है। गढ़वाल के गौरवशाली इतिहास में भी डोभालों की स्वर्णिम गाथाएं आज भी आम जन मानस की जुबां पर रहती है।

इन सभी लोगों को एकजुट करने के लिए डोभालों की वंशावली सुशील चन्द्र डोभाल द्वारा तैयार की जा चुकी है। राजेन्द्र दत्त डोभाल ने कहा कि सम्मेलन में राज्य की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए कार्य करने सहित सामाजिक क्षेत्र में डोभाल लोग किस प्रकार से अपना सहयोग कर सकते हैं आदि बिंदुओं पर पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को भी आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि आज डोभाल परिवार के युवाओं को अपनी माटी एवं थाती से जोड़ने के लिए यह सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। बैठक में लक्ष्मी दत्त डोभाल,सुखेश चन्द्र डोभाल, अतुल डोभाल, अनिल डोभाल, अजय, अमर देव, आशा राम, विजेंद्र मोहन, महेश, अंकित, अम्बुज , गिरीराज डोभाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *