देहरादून। टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और वन मंत्री सुबोध उनियाल से टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र से 12 हजार करोड़ के मुआवजे की पैरवी का अनुरोध किया है। किशोर ने इस संबंध में पत्र भेजा है।
किशोर के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र, यूएनएफसीसी के तहत किसी क्षेत्र में पर्यावरण और पारिस्थितिकी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देता है। यदि केंद्र सरकार संयुक्त राष्ट्र में मजबूत पैरवी करे तो टिहरी की भागीरथी और भिलंगना घाटी के लोगों को 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा मिल सकता है। उन्होंने बताया कि टिहरी बांध के कारण भागीरथी और भिलंगना घाटी के हजारों परिवारों प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बांध प्रभावितों के हित में संयुक्त राष्ट्र में मजबूत पैरवी करने की आवश्यकता है।