देहरादून । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डोईवाला के पास पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर भारत भूषण कौशल को भेजा गया। उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया तो सभी राहत की सांस ली। अजगर को उसके प्राकृतिक परिवेश में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। भारत भूषण की मानें तो यह अजगर 16 फीट लंबा था। उसका वजन 80 किलो के करीब था। अजगर भोजन की तलाश में जंगल से आबादी क्षेत्र में घुस गया।