अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन की मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन

 देहरादून : सुनियोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत आज *अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन जनपद पौडी* के विनयपूर्ण आग्रह पर आज 4 जनपदों के पदाधिकारियों ने कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी पौडी में अपनी उपस्थिति प्रदान कर, न केवल हमको अनुग्रहीत किया बल्कि सांगठनिक शक्तिस्वरूप का अस्तित्व स्थापित किया।

हमारी विधिक मांगों पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आदरणीय नागेंद्र बर्तवाल साहब जी ने 100% आश्वस्त किया, जल्द ही कार्यवाही करने हेतु पटल प्रभारी जी को निर्देशित किया।

जो इस प्रकार है।

* श्री मनमोहन रौतेला जी प्रधानाचार्य इ.का.यमकेश्वर के प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई करते हुये तत्काल प्रभाव से वेतन आहरण करने।

* उ मा वि मवाणीधार के प्रकरणों का शीघ्रता से समाधान करने।

* NPS कटौती सीधे प्रान खाते में स्थानान्तरित करने विषय पर अध्ययन करने पश्चात त्वरित कार्यवाही

* अन्य जनपदों की भांति आयकर वेतन से ही कटौती करने।

* जनपद में अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयन/ प्रोन्नत मामलों में समिति का निर्धारण शासनादेश का अनुपालन करने सहित तमाम बिन्दुओं पर सकारात्मक वार्ता के साथ विभागीय कार्यवाही शीघ्र अमल में लाने हेतु आश्वस्त किया गया।

 आमरण अनशन केन्द्रित मुख्य मांग को स्वीकार करते हुये प्रधानाचार्य श्री रौतेला जी को जलग्रहण करवाते हुये आदरणीय मुख्य शिक्षा अधिकारी जी द्वारा आमरण अनशन को समाप्त करवाया गया।

आज इस संघर्ष स्थल पर जिनका योगदान मिला वो हम सभी के लिए अविस्मरणीय पल के साथ आगे बढने की बहुत बडी प्रेरणा है और धन्यवाद जैसे शब्द आपके लिए बहुत न्यून पड जाता है।आप सभी के नाम मेरे हृदयतल पर लिखे हुये है।

हमारे संरक्षक आदरणीय श्री R.S. Negi जी, प्रान्तीय महामंत्री बडे भाई श्री महादेव मैठाणी जी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री मनमोहन नेगी जी, मंडलीय अध्यक्ष श्री शिव सिंह रावत जी, मण्डलीय मंत्री श्री बालमनोज रावत जी, मण्डलीय कोषाध्यक्ष श्री मुकुल मैठाणी जी, जिलाध्यक्ष देहरादून बडे भाई श्री अनिल नौटियाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिनेश डोबरियाल, जिला मंत्री देहरादून श्री संजय जगवाण जी, श्री पुरूषोत्तम गुसाई जी, रूद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष बडे भाई श्री बलबीर रौथाण जी, जिला मंत्री रुद्रप्रयाग श्री बीरेन्द्र सिंह बर्तवाल जी, जिलामंत्री टिहरी श्री शिव सिंह रावत जी, पौडी जनपद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रसाद मुण्डेपी जी, श्री हेमन्त सिंह रावत जी, श्री युद्धवीर सिंह राणा जी, मीडिया संयोजक श्री नरेन्द्र कनपुडिया जी, प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला जी, गिरीश गौनियाल जी, पूर्व प्रबन्धक इ का किमसार श्री बचन सिंह बिष्ट जी, श्री श्यामलाल कुकरेती जी, अध्यक्ष इ का किमसार श्री सुभाष शुक्ला जी, श्री आशीष अमोली जी, इण्टर कालेज सुराईडांग से श्री सौरभ बिष्ट जी सहित अनेक साथियों का मार्गदर्शन प्राप्त कर हम गौरवान्वित महसूस करते है। जिनका नाम मुझसे भूल हो गये हो, क्षमायाचना है।

आप सभी के सहयोग का मौद्रिक मूल्यांकन करना मेरे लिए बहुत जटिल है।

इसी तरह पौडी जनपद को आपका सहयोग निरन्तर मिलता रहेगा और हम सतत उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *