देहरादून : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना में मदद करने वाले दो लोगों को स्कूटी गिफ्ट भेंट की है। करीब दो साल पहले दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब उनकी मदद दो युवकों ने की थी। दोनों युवकों ने स्कूटी मिलने पर ऋषभ पंत का आभार जताया है।
30 दिसंबर 2022 को क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से देर रात में दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा में अपनी मां से मिलने जा रहे थे। दिल्ली-देहरादून हाईवे के नारसन पुलिस पोस्ट के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत व निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। अब ऋषभ पंत ने दोनों युवकों के लिए स्कूटी गिफ्ट की है। रजत कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर ऋषभ पंत के मैनेजमेंट की ओर से फोन आया था कि तुम्हें गिफ्ट भेंट किया जा रहा है और अगले ही दिन गांव में उन्होंने दोनों स्कूटी भिजवा दी। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया (एक्स) पर भी वायरल हो रहा है।