देहरादून: उत्तराखंड के युवा मिक्स्ड मार्शल आर्ट स्टार अंशुल जुबली ने इंडोनेशिया के जेका सारागिह को हराकर लाइटवेट डिवीजन में रोड टू यूएफसी प्रतियोगिता अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य रिकार्ड भी बनाए हैं।
अंशुल यूएफसी अनुबंध हासिल करने वाले दूसरे भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट प्य्लेयर हैं। वह मूल रूप से उत्तरकाशी जले के भटवाड़ी गांव के हैं। उन्होंने लाइटवेट डिवीजन में रोड टू यूएफसी प्रतियोगिता के फाइनल में इंडोनेशिया के जेका सारागिह को दो राउंड में ही चित कर दिया। अंशुल जुबली के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। वह विश्व स्तर पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहते हैं। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।प्रतियोगिता रविवार को इंडोनेशिया में हुई।