देहरादून : भारत और आस्ट्रेलिया अंडर 19 फर्स्ट यूथ टेस्ट में उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी गेंदबाज आदित्य रावत ने डेव्यू करते हुए 10 ओवर में एक मेडन करते हुए 50 रन देकर दो कीमती विकेट हासिल किए। आदित्य रावत ने अंडर 19 में 48 रनों की पारी खेलने वाले क्रिस्टियन हावी को बोल्ड कर अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने 61 रनों की पारी खेलने वाले एडन को एलबीडेबल्यू आउट किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 71.4 ओवर में 10 विकेट पर 293 रन बनाए। जवाब में भारत 103 रन बनाकर खेल रहा है। उसके 10 विकेट अभी हाथ में हैं। विहान मल्होत्रा 21 और वैभव सूर्यवंशी 81 रनों पर नाबाद हैं। आदित्य रावत उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित अमरावती कालोनी में रहते हैं। उनकी मां सुनीता रावत अध्यापिका हैं और पिता दिपीप सिंह रावत व्यवसाई हैं। वह मूल रूप से अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र से हैं। 1980 के दशक में वह हल्द्वानी आ गए थे। आदित्य ने सात साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पिछले सीजन में उन्होंने कूच बेहार और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में बेहरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें एनसीए में तराशा गया। इसके बाद बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने उनका चयन आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय यूथ टेस्ट मुकाबले के लिए किया था।