देहरादून: खेल-खेल में दो भाई अलकनंदा नदी में डूब गए। छोटे भाई का पांव फिसलकर वह नदी में बहने लगा तो बड़ा भाई भी उसे बचाने गया, लेकिन वह भी तेज बहाव में बह गया।
यह भी देख़े – भाजयुमो नेता व गैंगेस्टर अमरदीप चौधरी की घर में घुसकर हत्या, देर रात हुई घटना
देर रात तक एसडीआरएफ और जल पुलिस उन्हें तलाशती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। दरअसल, बीते रविवार को धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग थाना बाह बाजार देवप्रयाग(पौड़ी गढ़वाल) में बीती शाम करीब चार बच्चे नदी किनारे खेल रहे थे। जिसमें से दो बच्चे शाम 5 बजे के आसपास घर वापस आ गए जिन्होंने काफी देर बाद बताया कि हमारे साथ गए दो लड़के आदेश (12 वर्ष) अभिषेक (8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल नदी के पास खेल रहे थे, खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया जिस को बचाने के लिए उसके बड़े भाई आदेश भी नदी में कूदा तो वह भी बह गया। वह दोनों डर कर घर आ गए थे। थानाध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि एसडीआरएफ श्रीनग , जल पुलिस देवप्रयाग ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चे नही मील। सोमवार सुबह डीप डाइविंग टीम ढालवाला भी मौके पर पहुंच चुकी है। बच्चों को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।