देहरादून : उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) में अपनी तेज गेंदबाजी से छाप छोड़ने वाले और बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हरिद्वार के नवीन कुमार सिंह का चयन रणजी ट्रॉफी कैंप के लिए हुआ है। हाल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने भी ट्रायल के लिए बुलाया है। ऐसे में नवीन के लिए यह दोहरी खुशी का अवसर है। वह अभी तक उत्तराखंड के लिए घरेलू सीजन नहीं खेल पाए हैं। यूपीएल के पांच मैचों में उन्होंने गजब की गेंदबाजी करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। नवीन कुमार सिंह यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। उनकी टीम नैनीताल ने यूपीएल में फाइनल तक का सफर तय किया। वह टूर्नामेंट की उपविजेता रही है।नवीन कुमार सिंह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। वह वैसे से दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर दाएं हाथ बल्ले से भी कमाल दिखा सकते हैं। वह हरिद्वार जिले के ज्वालापुर स्थित जमालपुर कला गांव के रहने वाले हैं। नवीन ने यूपीएल के पांच मैचों के आलावा अभी तक उत्तराखंड के लिए कोई घरेलू टूर्नामेंट (रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) नहीं खेला है। वह पहली बार उत्तराखंड के लिए यूपीएल में ही खेले हैं। इससे पहले वह उत्तराखंड की अंडर-23 टीम में स्टेंड बाई में रहे हैं। जबकि, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी (टी 20 मुकाबले) के लिए वह सिर्फ कैंप का हिस्सा रहे थे। यूपीएल में नैनीताल एसजी पाइपर्स के लिए उन्होंने पांच मुकाबलों में पांच अहम विकेट चटकाए थे।नवीन देहरादून में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से बीटेक किया था और अब वह ग्राफिक एरा से ही एमबीए कर रहे हैं। उनके खेल को देखते ग्राफिक एरा ने उन्हें स्पांसर किया हुआ है। नवीन लास्ट आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों को नेट बॉलिंग कर चुके हैं।