@ उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल में नैनीताल एसजी पाइपर्स को 40 रनों से शिकस्त दी @ युवराज चौधरी ने 103 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी चटकाए, अखिल सिंह रावत ने भी खेली 61 रनों की आक्रामक पारी, प्रशांत चौहान ने चटकाए 3 विकेट देहरादून : युवराज चौधरी के ताबड़तोड़ शतक और अखिल सिंह रावत के विस्फोटक अर्धशतक के दम पर नैनीताल एसजी पाइपर्स को 40 रनों से शिकस्त देकर ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है। रविवार रात राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर नैनीताल ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। यह निर्णय कुछ हद तक सही साबित भी हुआ। उधम सिंह नगर के सलामी बल्लेबाज आरव महाजन शून्य रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक तरफ से विकेट गिर रहे थे और दूसरे छोर पर पारी की शुरुआत करने उतरे युवराज चौधरी चौके चक्कों की बरसात कर रहे थे। उन्होंने अपने ही अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। जिसमे 5 चौके और 11 छक्के लगाए। उप कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज अखिल सिंह रावत ने उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने भी मैदान के चारों तरफ चौके छक्के जड़े। अखिल ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए , जिसमें 7 छक्के और 2 चौके लगाए। शशांक पंत ने 20 रन बनाए। उधम सिंह नगर ने 20 ओवर में 203 रन बनाए। नैनीताल के लिए नवीन कुमार ने दो, जबकि कप्तान राजन कुमार, मयंक मिश्रा, अवनीश सुधा और नितिन पुंडीर ने एक एक विकेट हासिल किए। जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद नैनीताल बाद में लड़खड़ा गई और 17.1 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। अवनीश सुधा ने 33, प्रियांशु खंडूड़ी ने 26 रन बनाए। उधम सिंह नगर के लिए प्रशांत चौहान ने 3, अग्रिम तिवारी ने 2, युवराज चौधरी ने 2, देवेंद्र बोरा और राहुल ने एक एक विकेट हासिल किए। युवराज बेन मैन ऑफ द टूर्नामेंट :::–
उधम सिंह नगर इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने यूपीएल में खेले गए 05 मुकाबलों में तीन में अर्धशतक और फाइनल में।शतक लगाया। उन्होंने 05 मुकाबलों में 322 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी दमदान प्रदर्शन किया और करीब कई विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट के साथ मैन आफ द मैच, ऑरेंज कप, सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड दिया गया। इसके अलावा उधम सिंह नगर के तेज गेंदबाज प्रशांत चौहान को सबसे अधिक विकेट लेने पर पर्पल कैप विजेता घोषित किया गया। उधम सिंह नगर के सलामी बल्लेबाज आरव महाजन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजीव गांधी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आयोजित उत्तराखण्ड प्रिमियर लीग के फाइनल मैच में प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड प्रिमियर लीग का पहला संस्करण जीतने वाली टीम उधमसिंह नगर टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने हुए कहा कि उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग जैसे प्रतियोगिताओं से हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नया अवसर मिला है। सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को हर प्रकार से प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “नई खेल नीति“ लागू की है। इस नीति के तहत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को “आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी देने की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा प्रदेश के आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास, भोजन एवं किट आदि प्रदान किए जा रहे हैं। “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना“ और “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ के जरिए प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य की सरकारी नौकरियों में 04 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू कर दिया गया है। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही राज्य में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत बनाया जा रहा है। नए खेल मैदानों का निर्माण एवं मौजूदा खेल मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के मैदान के रूप में विकसित करना का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा प्रदेश को आगामी “राष्ट्रीय खेलों“ की मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है साथ ही खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है।