देहरादून: दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए दिल्ली निवासी दो पर्यटक गंगा में बह गए। एसडीआरएफ उन्हें ढूंढ रही है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के अनुसार, मामला रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है। एसडीआरएफ को मुनिकीरेती पुलिस ने दो युवकों के बहने की सूचना दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया। युवकों की पहचान आकाश (23) पुत्र इंदरपाल व संदीप (23) पुत्र गणेश निवासी ओखला नई दिल्ली के रूप में हुई है।
उनके साथ घूमने आए दोस्त सचिन, राजीव व महेश ने बताया कि वे देर रात 2 बजे शिवपुरी पहुंचे थे। वे शिवपुरी के एक होटल में ठहरे थे। सुबह शिवपुरी गंगा तट पर नहा रहे थे, इस दौरान आकाश व संदीप बह गए।