देहरादून: हरिद्वार में माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर रविवार तड़के से हरकी पैड़ी, ब्रह्मकुंड समेत आसपास गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। श्रद्धालुओं ने यहां आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही गंगा में दीपदान कर किए।स्थानीय लोगों के साथ ही हरिद्वार में देहरादून समेत अन्य जिलों व उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने यहां मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर मनोकामनाएं मान्गी। पंडित आचार्य भगवती प्रसाद और आचार्य सुशांत जोशी के अनुसार, सनातन धर्म में पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। इस दिन चांद अपनी पूर्ण अवस्था में होता है।पूर्णिमा के दिन देवी देवता धरती पर आते हैं। ऐसे में श्रद्धालु विशेष पूजा-पाठ कर देवी देवताओं को प्रसन्न करते हैं। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से जो भी मांगों वह पूरी होती हैं। इस माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा या माघ पूर्णिमा कहा जाता है।