देहरादून : हरिद्वार में श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालने वालों में से दो बदमाशों से पुलिस की बहादराबाद में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक को गोली लगने से वह ढेर हो गया। दूसरा फरार हो गया। घटना रविवार देर रात की है।
एक सितंबर को हथियारबंद बदमाशों ने हरिद्वार में ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया था। तब एसएस पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी।रविवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को दी बदमाशों के बारे में सूचना मिली। एक टीम ने बदमाशों को घेर कर उन्हें सरेंडर के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।