देहरादून : उत्तराखंड के सभी जिलों में दो दिन से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को कुमाऊं मंडल में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। उत्तराखंड में अगले 12 घंटों के दौरान नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंह नगर में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य दस जनपदों में भारी से भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 12 घंटों में लोहघाट में 264 मिमी, चम्पावत में 202, बनवसा में 128 मिमी, काशीपुर में 110 मिमी, पिथौरागढ़ में 108 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 12 घंटे में कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। गढ़वाल मंडल में भी कहीं-कहीं वर्षा के तेज दौर होने का पूर्वानुमान है।